ब्लॉग मित्र मंडली

21/5/10

'मन है बहुत उदास रे जोगी !' 'झुर- झुर' रो - रो' नैण गमावूं !'

मानलें , 
प्रस्तुत हिंदी रचना का जोगी गौतम बुद्ध है या भर्तृहरि है !

…और , रचना में  शुरू से आख़िर तक स्वयं का परिचय दिए बिना ,
विरह वेदना से पीड़ित जो प्रेम पुजारिन पाठकों- दर्शकों से रूबरू है , 

वह यशोधरा है अथवा पिंगला है !
  
कल्पना कीजिए…
किसी अर्द्धरात्रि वेला में , यशोधरा को सोता हुआ छोड़ कर ,



गौतम वैराग्य की चरम उत्कंठा-अनुभूति में मोह - माया के बंधन
और सारे रिश्ते - नाते त्याग कर संन्यास - पथ पर अग्रसर हो गए हों… ! 
या फिर…
राजा भर्तृहरि अपनी जीवन संगिनी रानी पिंगला सहित समूचा राज - पाट , ऐश्वर्य - वैभव ठुकरा कर
अमरत्व की चाह में जोग ले ले , और… किसी दिवस अनायास विरहिणी भार्या से भेंट हो जाने पर ,
उसकी चिर प्रेम जनित विरह वेदना के तीक्ष्ण बाणों से बिंध जाने को विवश हो जाए ,
उसके प्रश्नों के समक्ष निरुत्तर हो जाए , उसके कटाक्षों से आहत हो जाए ………

क्या ऐसी कल्पना , 
प्रस्तुत रचना के माध्यम से किसी अलग काल , परिस्थिति , रोमांच और अनुभूति से
दो - चार करवा पाने में सफल हुई है ?  


रचना पढ़ते हुए सुनें… चाहे सुनते हुए पढ़ें…

मन है बहुत उदास रे जोगी !
मन है बहुत उदास रे जोगी !  
आज नहीं प्रिय पास रे जोगी ! 
पूछ न ! प्रीत का दीप जला कर  
कौन चला बनवास रे जोगी !
जी घुटता है ; बाहर चलती  
 लाख पवन उनचास रे जोगी !
अब सम्हाले' संभल न पाती  
श्वास सहित उच्छ्वास रे जोगी !
पी' मन में रम - रच गया ; जैसे  
पुष्प में रंग - सुवास रे जोगी !
प्रेम - अगन में जलने का तो  
हमको था अभ्यास रे जोगी !
किंतु विरह - धूनी तपने का   
है पहला आभास रे जोगी !
धार लिया तूने तो डर कर    
इस जग से संन्यास रे जोगी !
कौन पराया - अपना है रे !  
क्या घर और प्रवास रे जोगी !
चोट लगी तो तड़प उठेगा    
मत कर तू उपहास रे जोगी !
प्रणय विनोद नहीं रे ! तप है !  
और सिद्धि संत्रास रे जोगी !
छोड़ हमें राजेन्द्र अकेला    
है इतनी अरदास रे जोगी !
 - राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar




यही रचना मेरी ही बनाई धुन पर , मेरे ही स्वर में सुनें यहां।

अपनी पसंद - नापसंद से अवश्य ही  अवगत करवाएं , कृपया !


 - राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar

*********************************************************************************

मक़्बूल शायर मोहतरम राहत इंदौरी साहब की ग़ज़ल के बहुचर्चित शे'र
 
विधवा हो गई सारी नगरी 
कौन चला बनवास रे जोगी
की तर्ज़ पर
"आज की ग़ज़ल" ने 
मिसरा-ए-तरह "कौन चला बनवास रे जोगी" पर तरही मुशायरा आयोजित किया हुआ है ,
इसकी चौथी क़िस्त में मेरी रचना भी सम्मिलित है ।

***

और अब एक राजस्थानी ग़ज़ल प्रस्तुत है


झुर- झुर' रो - रो' नैण गमावूं !
झुर- झुर' रो - रो' नैण गमावूं !
कींकर थां' नैं म्हैं बिसरावूं ?
नेह लगा' थे मुंह मोड़्या ; नित
लिख-लिख' पाती म्हैं भिजवावूं !
प्रीत करी बिन स्वारथ म्हैं तो  
था' नैं सिंवरूं ,धरम निभावूं !
सूकै खेती बिन बिरखा ज्यूं
थां' रै बिन दिन - दिन कुम्हळावूं !
नीं आवो थे , नीं म्हैं भूलूं
प्रीत करी क्यूं म्हैं पछतावूं !
 पुषब चढावूं ओळ्यूंड़ी रा
आंसूड़ां री जोत जगावूं !
देव बसै घट मांहीं म्हारो
मन - मिंदरियै धोक लगावूं !
 बंध करूं म्हैं आंखड़ल्यां ; अर 
 राजिंद पिव रा दरशण पावूं !

-राजेन्द्र स्वर्णकार

©copyright by : Rajendra Swarnkar

*********************************************************************************

उपरोक्त राजस्थानी ग़ज़ल में प्रयुक्त शब्दों का भावार्थ
 केवल और केवल आपके लिए

झुर- झुर'  = विरह वेदना से तड़प-तड़प करकींकर = कैसे / बिसरावूं = विस्मृत करूं /
था' नैं सिंवरूं  = आपको ही स्मरण करती हूं / कुम्हळावूं  = मुरझाती हूं /
पुषब चढावूं = पुष्प अर्पित करती हूं / ओळ्यूंड़ी रा = स्मृतियों के  / घट मांहीं = हृदय में /
म्हारो = मेरा पिव रा दरशण पावूं = प्रियतम के दर्शन पाती हूं




…और इस बीच
कितनी विराट और प्रबुद्ध हस्तियों का स्नेह और आशीर्वाद शस्वरं के माध्यम से मुझे मिला !
कितने आत्मीयजनों के साथ संबंध प्रगाढ़ हुए !
आप सबके  सहयोग , सद्भाव , अपनत्व , सहृदयता और मित्रता से धन्य हो गया हूं मैं !
 धन्यवाद या आभार कह कर इन संबंधों की गरिमा का हल्का मूल्यांकन नहीं करना चाहता !
 

जलता रहे दीप … देता रहे प्रकाश … मिटना ही है हर कल्मष को …

16/5/10

बीकानेर स्थापना दिवस


522 वर्ष पूर्व राव बीकाजी द्वारा हुई थी बीकानेर की स्थापना
विक्रम संवत् 1545 के वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को
विश्व प्रसिद्ध चूहों के मंदिर ( जो बीकानेर से लगभग तीस किलोमीटर दूर देशनोक में स्थित है ) में जिस देवी की मूर्ति है , उनका नाम करणी माता है ; वे उस समय सशरीर इस मरुधरा जांगळ प्रदेश में विद्यमान थीं । उनके आशीर्वाद से जोधपुर राजघराने के राजकुंअर बीका ने अपने पिता और अन्य लोगों के ताने को चुनौती रूप में स्वीकार करते हुए , अपने चाचा कांधलजी के साथ कड़ी श्रम -साधना , संघर्ष और जीवटता के बल पर इस बंजर निर्जन भू भाग को रसा - बसा कर बीकानेर नाम दिया ।
अक्षय द्वितीया के दिन बीकानेरवासी गेहूं और मूंग का खीचड़ा घी मिला कर इमली और गुड़ से बने स्वादिष्ट पेय इमलाणी के साथ जीमते हैं , और घरों की छतों पर पतंग उड़ा कर हर्ष - उल्लास से उत्सव मनाते हैं । यह हंसी- ख़ुशी , हर्ष -उल्लास और उत्सव का माहौल अगले दिन अक्षय तृतीया तक और भी जोशोख़रोश  के साथ उत्तरोतर बढ़ता ही जाता है ।
यहां के दर्शनीय स्थलों में प्रमुख हैं - श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर , नागणेचेजी का मंदिर , भांडाशाह जैन मंदिर , जूनागढ़ किला , लालगढ़ पैलेस , म्यूज़ियम , लालेश्वर महादेव मंदिर - शिवबाड़ी , करणीमाता मंदिर - देशनोक , कपिलमुनि मंदिर और सरोवर - कोलायत , गजनेर पैलेस आदि…  । 
यहां के भुजिया , मिश्री , पापड़ , मिठाई , नमकीन आदि  जगप्रसिद्ध हैं ही । 
प्रसिद्ध हस्तियों में महाराजा गंगासिंहजी और अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज महाराजा करणीसिंहजी , राज्यश्रीजी , मांड गायिका अल्लाहजिलाई बाई , पाकीज़ा , परदेश जैसी फिल्मों के संगीतकार ग़ुलाम मोहम्मद आदि …
इस पोस्ट में गूगल महाराज की कृपा से बीकानेर से संबंधित कुछ चित्र संकलित हैं ।
लगभग सवा पांचसौ वर्षों का इतिहास है , अगले स्थापना दिवस पर और विस्तार से चर्चा करूंगा …


इस अवसर पर आपके लिए
राजस्थानी भाषा में बीकानेर से संबंधित मेरे लिखे कुछ दोहे प्रस्तुत हैं ।
भावार्थ भी साथ ही देने का प्रयास किया है ,
ताकि सृजन के साथ साथ भाव और भाषा भी संप्रेषित हो सके ।

नीं मिलै , बीकाणै रै जोड़ !
कह्यो… ठाठ सूं कर दियो , कीन्हो किस्यी उडीक ?
बीकाणो दीन्हो बसा , दृढ़ ' बीको ' दाठीक !!

भावार्थ - राव बीका ने अपने पिता जोधपुरनरेश राव जोधा के ताने के जवाब में कहा था
कि मैं आपको नया राज्य बना कर दिखाऊंगा ।
 …और जो कहा वह किसी की प्रतीक्षा किए बिना कुछ समय बाद ही
बीकानेर बसा कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से सिद्ध भी कर दिया ।
आशीषां दी मोकळी , ' मा करणी ' साख्यात !

दिन दूणो फळ - फूलज्यो , फळो चौगुणो रात !!
 भावार्थ - इस महती कार्य को सफल बनाने में चारणकुल में जन्मी
साक्षात् चमत्कारिणी देवी स्वरूपा मां करणी ने
बीकाजी को आशीर्वाद और भरपूर सहयोग दिया ।
रंगबाज रूड़ो जबर , मौजी मस्त मलंग !
म्हारै बीकानेर रा , निरवाळा है रंग !!

 
भावार्थ -रंगबाज , धीर - गंभीर , सबल समर्थ , मस्त मौजी
मेरे शहर बीकानेर के निराले ही रंग -  ढंग हैं ।
धणी बात रो , वचन रो ;  नीं जावणदै आण !
धुन रो पक्को , सिर धरै , मरजादा सत माण !!
 
भावार्थ - वचनों का धनी और धुन का पक्का !
 हाथ आई हुकूमत और कही हुई बात कभी नहीं गंवाता ।
…और मर्यादा , सत्य एवम् सम्मान हमेशा अपने सिर पर धारण किए रखता है ।
बांकड़लो गबरू मरद , जबरी अकड़ - मरोड़ !
मुलक छाणल्यो , नीं मिलै , बीकाणै रै जोड़ !!
 
भावार्थ - क्या बांके गबरू मर्द जैसा गर्व और मिज़ाज है !
 बीकानेर जैसा दूसरा नहीं मिलेगा , दुनिया भर में ढूंढले कोई ।
ठसक निराळी फूठरी , मूंघो घणो मिज़्याज !
नेह हरख मावै नहीं , वारी जावां राज !!
 
भावार्थ - इसका स्वाभिमान निराला ही ख़ूबसूरत है ।
 इसके नाज़- नखरे बेशक़ीमती हैं ।
 इसका स्नेह और आनन्द छलक रहा है ,
हृदयों में नहीं समा पा रहा ।
 बीकानेर ! तुम पर क़ुर्बान जाते हैं हम !
तिरसिंगजी सूं नीं डरै , किण री  के औक़ात ?
पगल्या पाछा नीं धरै , बीकाणै री जात !!

 भावार्थ - बड़े से बड़े सूरमा से भी भय नहीं ,
किसकी क्या बिसात है बीकानेर के आगे ?
यह कभी पांव पीछे रखने वालों में नहीं है ।
परखै आया पांवणा  , मनड़ां री मनुहार !
हेज हेत हिंवळास रै रस भींज्यो व्यौहार !!

 भावार्थ - आने वाले मेहमान हमारे हार्दिक स्वागत और मनुहार को परखते हैं
कि हमारा व्यवहार कितना मित्रता , प्रेम और धैर्य से रससिक्त है !
ऊंडो पाणी , नार - नर ऊंडा गहन गंभीर !
सूर  तपै  ज्यूं  तेज ; मन चांदो शीतळ धीर !!
 
भावार्थ - गहरा पानी और उतने ही गहन - गंभीर स्त्री - पुरुष !
 सूर्य सा तपता हुआ तेज ; चंद्रमा जैसा शीतल हृदय  है हमारा !
तपै तावड़ो दिन भलां , ठंडी निरमळ रात !
मुधरो बैय सुहावणो बायरियो परभात !!
 
भावार्थ - दिन में चाहे झुलसा देने वाली धूप रहे ,
रातें ठंडी होती हैं बीकानेर की ।
…और भोर में मंद - मंद बहने वाली हवा बहुत सुहावनी लगती है ।
 रळ - मिळ  रैवै प्रेम स्यूं  , हिंदू - मूसळमान !
इण माटी निपजै मिनख हीरा अर इनसान !!
 
भावार्थ - यहां हिंदू - मुस्लिम मिल जुल कर प्यार से रहते हैं ।
 इस मिट्टी में जन्मे मनुष्य खरे हीरे हैं , सच्चे इंसान हैं ।
'वली ' लडावै क्रिषण नैं , ' राजिंद ' ख़्वाजा पीर !
एक थाळ में लापसी सेवइयां अर खीर !!
 
भावार्थ -  सांप्रदायिक सद्भाव ऐसा है कि
वली मोहम्मद ग़ौरी कृष्ण को रिझाने वाले गीत लिखता है ,
और राजेन्द्र स्वर्णकार ख़्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में मन्क़बत लिखता है ।
सीता - सलमा रमकझम घूमर रस रिमझोळ !
मज़हब सूं बेसी अठै मिनखपणै रो मोल !!
 
भावार्थ - …और सीता - सलमा एक साथ पायल बजाती हुई
झूम झूम कर घूमर का रस ले रही हैं ।
यहां धर्म को नहीं , मनुष्यता को अधिक मूल्यवान मानते हैं ।
लाधै कोनी धरम रो आंधो अठै जुनून !
बीकाणै में बह रयी अपणायत री पून !!
 
भावार्थ - यहां धर्म का अंधा उन्माद - पागलपन नहीं मिलता ।
 मेरे बीकानेर में तो अपनत्व की बयार चलती रहती है ।
मालक ! राखे मोकळी , बीकाणै पर मै'र !
बैवै नित आणंद री , सुख शांयत री लै'र !!

भावार्थ - हे परमपिता ! बीकानेर पर प्रचुर दया - कृपा रखना ।
यहां सदैव आनन्द और सुख शांति की लहर बहती रहे ।

आमीन !

- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar


मंचीय गीतकार कवि के रूप में मेरे जिन कुछ गीतों को सबसे अधिक पसंद किया जाता है उनमें सरे-फ़ेहरिस्त
में से एक है " आवोनी आलीजा " … बहुत लंबा गीत है , पच्चीस अंतरों से भी ज़्यादा । समूचे राजस्थान
की प्रशंसा के बंध हैं अधिकांशतः । कुछ बंध राजस्थान के कई नगर - विशेष के लिए हैं ।

यहां प्रस्तुत अंतरे बीकानेर के संदर्भ में ही हैं ।


पिछले बारह तेरह साल में नियमित रूप से
बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर 
जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित विशेष कार्यक्रम में
इस गीत की प्रस्तुति के लिए मुझे ससम्मान बुलाया जाता रहा था ।
पिछले दो तीन वर्षों में संयोजन - आयोजन में लॉबियां और गुट प्रभावी होने के बाद से मुझे आमंत्रित नहीं किया जाता । ख़ैर , अपनी जन्मभूमि की वंदना मैं घर बैठे भी पूरी आस्था और भावना के साथ कर लेता हूं , सामने जो भी हो। आज आप हैं ना ! 


तो… आवोनी  आलीजा ... !  
हां , इस गीत को पढ़ कर , सुन कर ही  समझने का प्रयास करें , अर्थ फिर कभी ।
आवोनी  आलीजा


पधारो म्हांरै देश  ... पधारो म्हांरै  आंगणां  !
आवोनी  आलीजा ... आवोनी म्हांरा  पांवणां !
आवोनी  आलीजा ...
बीज सुदी बैशाख , संवत् पन्दरैसौ पैंताळीस !
थरप्या बीकाजी बीकाणो , करणी मा आशीष !
मुरधर दिवला जगमग जगिया सूरज नैं शरमावणा…
आवोनी  आलीजा ...
लिखमीनाथ , लालेश्वर बाबो , मा नागाणी सहाय !
कपिल मुनि , कोडाणो भैरूं गीरबो और बधाय !
कण - कण रच्छक पीर भोमिया करै म्हांरी प्रतपाळणा…
आवोनी  आलीजा ...
रीत रिवाज मगरियां मेळां तीज तिंवारां री धरती
हेत हरख भाईचारै री , आ मनवारां री धरती
म्है म्हांरै व्यौहार सूं जग नैं लागां घणा सुहावणा ... 
आवोनी  आलीजा ...
धरम कला साहित संगीत सै रसमस म्हांरी रग रग में
रमै रूंआं सूरापो , नाड़्यां नर्तण , थिरकण पग पग में 
बीकाणै रा मिनख लुगायां - सा बीजा नीं और बण्या ...
आवोनी  आलीजा ...
बणी ठणी निकळै  गोरयां जद इंदर रो आसण डोलै
मूमल मरवण सोरठ कुरजां मनां मणां मिसरयां घोळै
बखत पड़्यां रणचंडी भी बण जावै कंवळी कामण्यां ... 
आवोनी  आलीजा ... 
कुवा बावड़्यां मिसरी , इमरत गंगनहर रो पाणी
तिरस बुझावै , सागै सागै दूणी करै जवानी 
बीकाणै रै पाणी सूं म्हांरा मूंढां मुळकावणा...
आवोनी  आलीजा ...
चूरमो बाटी  ढोकळा सात्तू राब खीचड़ो और कठै
कैर सांगरी फोग मतीरां काकड़ियां रा ठाठ अठै
मोठ बाजरी खेलरां फोफळियां रा करां रंधावणा...
आवोनी  आलीजा ...
बाग़ किला गढ़ संगरालय आंख्यां री भूख बधा देवै
खड़ी हवेल्यां माण बधावै , झालो दे'य बुला लेवै
बिड़दावां बीकाणो कैंयां , ओछा सैंग कथावणा...
आवोनी  आलीजा ...
रजवाड़ां में नामी हा म्है ; नवजुग में भी म्है आगै
बीकाणै रै नांव रा डंका जग रै उणै खुणै बाजै
मीठा चरका खाटा तीखा... सगळा स्वाद चखावणा...
आवोनी  आलीजा ...


- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar


और यहां इस गीत को सुना जा सकता है !

- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar


आप सबका हृदय से आभारी हूं समय निकाल कर शस्वरं पर आने के लिए


आपके यहां होने से ही तो मैं भी यहां हूं ।


आते रहिएगा 
........................…

9/5/10

" मां " " तेरे क़दमों तले जन्नत " " गजब कमाल है मा ! "

तीन रचनाएं मातृ शक्ति को प्रणाम वंदन नमन के साथ !
हमारी संस्कृति के अनुसार 
दिवस विशेष नहीं , हर क्षण माता-पिता के प्रति सम्मान और श्रद्धा भाव के लिए है । 
परंतु पश्चिम के अनुकरण में आज के लिए कोई आपत्ति नहीं ।
मातृ दिवस के उपलक्ष में 
प्रस्तुत है 
हर मां को समर्पित 
वर्षों पहले  लिखा  मेरा एक पुराना गीत ,
एक ग़ज़ल , और एक  ग़ज़ल
मेरी राजस्थानी भाषा में भी …

* मां *

हृदय में पीड़ा छुपी तुम्हारे , मुखमंडल पर मृदु - मुसकान !
पलकों पर आंसू की लड़ियां , अधरों पर मधु - लोरी - गान !
धन्य तुम्हारा जीवन है मां ! तुम पर तन मन धन बलिदान !
तुम पर जग न्यौछावर माता ! स्वत्व मेरा तुम पर बलिदान!!

कष्ट मौत का सह'  जीवन देती कि नियम सृष्टि का पले !
मात्र यही अभिलाषा और आशीष कि बच्चे फूले - फले !
तेरी गोद मिली, वे धन्य है मां ! …क्या इससे बड़ा वरदान ?
तुम पर जग न्यौछावर माता ! स्वत्व मेरा तुम पर बलिदान!!

तू सर्दी - गर्मी , भूख - प्यास सह' हमें बड़ा करती है मां !
तेरी देह त्याग तप ममता स्नेह की मर्म कथा कहती है मां !
ॠषि मुनि गण क्या , देव दनुज सब करते हैं तेरा यशगान !
धन्य तुम्हारा जीवन है मां !  स्वत्व मेरा तुम पर बलिदान !!

भेदभाव माली क्या जाने , जिसने स्वयं ही बीज लगाए !
फल कर पेड़ ; फूल फल दे या केवल कंटक शूल चुभाए !
करुणा स्नेह आशीष सभी में बांटे  तुमने एक समान !
तुम पर जग न्यौछावर माता ! स्वत्व मेरा तुम पर बलिदान!!

तेरा जीवन - चरित निहार' स्वर्ग से पुष्प बरसते हैं मां !
तुम - सा क़द - पद पाने को स्वयं भगवान तरसते हैं मां !
चरण कमल छू'कर मां ! तेरे , धन्य स्वयं होते भगवान !
धन्य तुम्हारा जीवन है मां !  स्वत्व मेरा तुम पर बलिदान !!

- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar


* तेरे क़दमों तले जन्नत *

तेरे दम से है रौनक़ घर मेरा आबाद है अम्मा !
दुआओं से मुअत्तर है ये गुलशन शाद है अम्मा !
तेरे क़दमों तले जन्नत , दफ़ीने बरकतों के हैं
ख़ुदा अव्वल , तुम्हारा नाम उसके बाद है अम्मा !
किसी भी हाल में रब अनसुना करता नहीं उसको
किया करती जो बच्चों के लिए फ़रियाद है अम्मा !
न दस बेटों से मिलकर एक मां पाली कभी जाती
अकेली जूझ लेती है , तुझे लखदाद है अम्मा !
तेरी आंखों से गर आंसू बहे तो फिर क़यामत है
तेरा हर अश्क सूरज है , सितारा - चांद है अम्मा !
हमें खुशियां तू दे पल-पल, ज़माने भर के ग़म सह कर
अभागे हैं , मसर्रत में न जिनको याद है अम्मा !
कमी राजेन्द्र क्या मुझको , भरे गौहर मेरे घर में
दुआ तेरी मेरे दामन में लाता'दाद है अम्मा !


- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar




* गजब कमाल है मा ! *
जग खांडो , तूं ढाल है मा !
टाबर री रिछपाळ है मा !
जायोड़ां पर आयोड़ी
विपतां पर तूं  काळ है मा !
दुख - दरियाव उफणतो ; जग
वाळां आडी पाळ है मा !
मैण जिस्यो हिरदै कंवळो
फळ - फूलां री डाळ  है मा !
जग बेसुरियो बिन थारै
तूं लय अर सुर - ताल है मा !
बिरमा लाख कमाल कियो
सैंस्यूं गजब कमाल है मा !
लिछमी सुरसत अर दुरगा
था'रा रूप विशाल है मा !
मा तूं मिंदर री मूरत
अर पूजा रो थाळ है मा !
जिण काळजियां तूं नीं ; बै
लूंठा निध कंगाल है मा !
न्याल ; जका मन सूं पूछै
- था'रो कांईं हाल है मा !
धन कुणसो था'सूं बधको ?
निरधन री टकसाळ है मा !
राजेन्दर था ' रै कारण
आछो मालामाल है मा !

- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar




 *शब्दार्थ : राजस्थानी रचना ' गजब कमाल है मा !**
खांडो - ढाल : खड़्ग और ढाल / टाबर री रिछपाळ : बच्चों की रक्षक /
जायोड़ां पर आयोड़ी विपतां पर : कोख से जन्मे हुओं पर आई हुई विपत्तियों पर /
वाळां आडी पाळ : अतिवृष्टि में बहते नालों का अवरोध /
मैण जिस्यो हिरदै कंवळो : मोम जैसा कोमल हृदय / बेसुरियो : बेसुरा /
सैंस्यूं गजब कमाल : सर्वाधिक आश्चर्यजनक कमाल / पूजा रो थाळ : पूजा का थाल /
जिण काळजियां तूं नीं ; बै लूंठा निध : जिन कलेजों में तुम नहीं ; वे धनवान पुत्र /
धन कुणसो था'सूं बधको : कौनसा धन तुमसे बढ़कर है /
निरधन री टकसाळ : निर्धन की  टकसाल / आछो मालामाल : अच्छा मालदार

* ख़ास तोहफ़ा *
शस्वरं के मित्रों के लिए
मातृ दिवस पर हिंदी फिल्मों से तीन चुनिंदा गीत !
फ़ुर्सत में सुन कर तो देखें … भाव विह्वल न हो जाएं तो कहना !
अगला गीत सुनने के लिए next दबाएं


अगली पोस्ट में है एक ख़ास पेशकश
आते रहिएगा शस्वरं पर
आज विदा लेता हूं … 
मातृ दि की मंकानाएं


5/5/10

" अगर सच बोलता हूं … ", " पता है ; क्यों बुझाना चाहता " , " शकल सूं नीं पिछाणीजै "



आज प्रस्तुत है तीन ग़ज़लें ! लेकिन पहले एक बात …



* कृपया , सहयोग बनाए रखें ! *
प्रिय मित्रों ! शस्वरं का अंतर्जाल पर शुभारंभ हुए अभी एक महीना 9 मई 2010 को होगा । पहले ग्यारह - बारह दिन
में ही मेरी ब्लॉग मित्र मंडली में तीस से भी अधिक आत्मीयजन सम्मिलित हो चुके थे । …तभी अचानक
मेरी ब्लॉग मित्र मंडली में साइन इन करने वालों में से कइयों को  क्लिक करते ही यह पंक्ति नज़र आनी शुरू हो गई -
"हमें खेद है,साइट के स्वामी ने आपको साइट में शामिल होने से अवरुद्ध कर दिया है."
और तो और …
मैं स्वय जिन जिन ब्लॉग पर फॉलोअर बना था , उनमें से शस्वरं सहित अधिकांश पर से मेरी फोटो गायब हो गई ,
और दुबारा या नये ब्लॉग पर साइन इन करने पर यही नज़र आने का सिलसिला बना हुआ है -
"We're sorry, the site owner has blocked you from joining this site."
मुझसे प्यार स्नेह अपनत्व रखने वालों को हो रही असुविधा के लिए मुझे खेद है ।
आशा है , समस्या का पूर्ण निवारण होने तक आप धैर्य और सहयोग बनाए रखेंगे ।
इस समस्या के समाधान में आप में से कोई सहायता कर सकें  तो आभारी रहूंगा ।

*******
अब पेशे-ख़िदमत है आज की तीनों ग़ज़लें…" माधुरी छंद " में
माधुरी छंद ! वही मेरी पसंदीदा  बह्र - ए - हज़ज मुसम्मन सालिम  !  
 
  

ग़ज़ल : 1

" अगर सच बोलता हूं … सर मेरे इल्ज़ाम आता है "

पड़ा हूं पेशोपस में मैं , है यह दरपेश दुश्वारी
रखूं अख़्लाक क़ायम , यारखूं मह्फ़ूज़ ख़ुद्दारी
अगर मैं दिल की कहता हूं , ग़ज़ल पर  बोझ बढ़ता है
अगर ख़ामोश रहता हूं , फ़ज़ा हो जाती है भारी
ज़माना तो मुझे हर मोड़ पर नैज़ा लियेढूंढे
नहीं इंसाफ़ सच की यां किसी ने की तरफ़दारी

अगर सच बोलता हूं सर मेरे इल्ज़ाम आता है
रहूं चुप ; पूछता है दिल -  कहां सीखी ये अय्यारी 
करूं किस किस की पुर्सिश मैं , शिकस्ता - वाहिमे ले'कर
ये सरगुम दौरे - हैवानी रहेगा हश्र तक जारी

बुला लेना किसी शब - रोज़ , उठ कर चल पड़ूंगा मैं
सफ़र की , जंग की रखता मुकम्मल मैं भी तैयारी
मेरे अश्आर हैं राजेन्द्र दौलत - मालो - ज़र मेरे
हज़म होती नहीं अहले - हसद को मेरी ज़रदारी
- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar


" पता है ; क्यों बुझाना चाहता तूफ़ां चराग़ों को "


खड़ा मक़्तल में मेरी राह तकता था मेरा क़ातिल
सुकूं था मेरी सूरत पर , धड़कता था उसी का दिल
बचाना तितलियों कलियों परिंदों को मुसीबत से
सभी मा'सूम होते हैं हिफ़ाज़त-र ह् म के क़ाबिल
पता है ; क्यों बुझाना चाहता तूफ़ां चराग़ों को
हुई लेकिन हवा क्यों साज़िशों में बेसबब शामिल
मैं अपनी मौज में रहता हूं बेशक इक ग़ज़ाला ज्यूं
दबोचे कोई हमला'वर , नहीं इतना भी मैं गाफ़िल 

न लावारिस समझ कर हाथ गर्दन पर मेरी रखना
सितारा हूं , अगर टूटा , …बनूंगा मैं महे-कामिल


ग़ज़ल से जो तअल्लुक  पूछते मेरा ज़रा सुनलें
समंदर भी मेरा , कश्ती मेरी , ये ही मेरा साहिल 
कशिश है ज़िंदगी में जब तलक दौरे-सफ़र जारी
हसीं ख़्वाबों का क्या होगा , मिली राजेन्द्र गर मंज़िल
- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar

" शकल सूं नीं पिछाणीजै इणां री घात मनड़ै री "

हवा में ज़ैर रळग्यो , सून सगळां गांव घर लागै
अठीनैं कीं कसर लागै , बठीनैं कीं कसर लागै 

शकल सूं नीं पिछाणीजै इणां री घात मनड़ै री
किंयां अळगां री ठा' जद कै , न नैड़ां री ख़बर लागै 
कठै ऐ पूंछ हिलकावै , कठै चरणां में लुट जावै
ऐ मुतळब सूं इंयां डोलै , कॅ ऐ डुलता चंवर लागै

किचर न्हाखै मिनख - ढांढा चलावै कार इण तरियां
सड़क ज्यूं बाप री इणरै ; ऐ नेतां रा कुंवर लागै
निकळ' टीवी सूं घुसगी नेट में आ , आज री पीढ़ी
बिसरगी संस्कृती अर सभ्यता , जद श्राप वर लागै

अठै रै सूर सूं मिलतो जगत नैं चांनणो पैलां
अबै इण देश , चौतरफै धुंवो कळमष धंवर लागै 
जगत सूं जूझसी राजिंद , कलम ! सागो निभा दीजे
कथां रळ' साच , आपांनैं किस्यो किण सूं ई डर लागै
- राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar

* राजस्थानी ग़ज़ल में प्रयुक्त शब्दों के अर्थ *
ज़ैर रळग्यो = ज़हर घुल गया / सून = सुनसान / सगळां = समस्त् /
लागै = लगता है - लगती है - लगते हैं / अठीनैं = इधर / बठीनैं = उधर /
नीं पिछाणीजै = नहीं पहचानी जाती है / इणां री = इनकी / घात मनड़ै री = मन की घात /
किंयां = कैसे / अळगां री = दूरस्थ की / ठा' = मा'लूम - जानकारी होना /
नैड़ां री = समीपस्थ की / कठै = कहीं - कहां / ऐ = ये /  किचर न्हाखै = कुचल देते हैं /
मिनख - ढांढा = मनुष्य - पशु / जद = तब / अठै रै सूर सूं = यहां के सूर्य से /
चांनणो = प्रकाश / पैलां = पहले / चौतरफै = चारों तरफ़ /
धुंवो कळमष धंवर = धुआं कल्मष धुंध / सागो निभा दीजे = साथ निभा देना /
कथां रळ' साच = मिल कर सत्य - सृजन करें / आपांनैं = हमको - हमें /
किस्यो किण सूं ई = कौनसा किसी से भी /


आज की ग़ज़लों का रंग आपको कैसा लगा , आपकी टिप्पणियों / प्रतिक्रियाओं से  ही  पता चलेगा ।
राजस्थानी ग़ज़ल पर भी आप हिंदी और उर्दू के विद्वानों की टिप्पणी की अपेक्षा रहेगी ।
आप ही के लिए राजस्थानी ग़ज़ल में प्रयुक्त शब्दों के अर्थ दिए हैं ।

 मेरे राजस्थानी -भाषा -भाषी मित्रों के मौन से सोच रहा हूं कि विचाराधीन
पूर्णतः राजस्थानी भाषा को समर्पित एक अलग ब्लॉग
की
मेरी योजना की  कोई सार्थकता -उपयोगिता होगी भी या नहीं ?

… और जैसा कि मैंने पिछली किसी पोस्ट में कुछ योजनाओं की बात की थी ,
बस…एक और पोस्ट के बाद उनमें से एक योजना पर क्रियान्विति का शुभारंभ है ।
प्रतीक्षा का अपना आनन्द है , … है ना ?

ध्यान रखिएगा , गर्मी और भी तेज होने वाली है ।

ठण्ड रखिए