ब्लॉग मित्र मंडली

9/7/17

गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो

गुरुपूर्णिमा मंगलमय हो 

लगभग दो वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात् परम श्रद्धेय स्वामीजी संवित् सोमगिरि जी महाराज के दर्शन करने (अभी 1 जुलाई) को गया तो मन भावुक हो उठा था...





                         ★★★
इन दो वर्षों में मेरी माताजी के अलावा संगीतज्ञ डॉ. रामेश्वर आनंद जी सोनी, शिक्षाविद लेखक द्वय रामनरेश जी सोनी एवं डॉ. किरण नाहटा जी का देहावसान हुआ । सभी का मुझ पर अत्यधिक स्नेह रहा और सबका मैं गुरु की तरह सम्मान करता था । 

सभी पुण्यात्माओं को 
श्रद्धा सहित प्रणाम 
शत शत वंदन नमन

1/7/17

बना देंगे पुनः अब विश्वगुरु भारत को ; मोदीजी

आज लगभग दो वर्ष बाद नई पोस्ट 
उपस्थित हूं एक ग़ज़ल के साथ
सुना था... आप हर इक रोग का उपचार कर देंगे
ख़बर क्या थी, भले-चंगों को भी बीमार कर देंगे

ग़लत लोगों पे कर'के वार बंटाधार कर देंगे
ग़रीबों के लिए बिन ईद ही त्यौंहार कर देंगे

किया कुछ भी ; मचा गद्दारों में हड़कंप-हंगामा
बढ़ी धड़कन... न जाने आप क्या इस बार कर देंगे

जो दुश्मन हैं वतन के और जो गद्दार हैं सारे
उन्हीं का शर्तिया जीना बहुत दुश्वार कर देंगे

कुचल देंगे संपोले सांप अज़गर आस्तीनों के
उन्हें घुटनों के बल चलने को या लाचार कर देंगे 

ढहा देंगे किले आतंक के, दल देंगे दुष्टों को
न जाने कितनी लंकाओं में हाहाकार कर देंगे

ठिकाना था, ठिकाना है सपूतों के लिए घर में
कपूतों को मगर अब जल्द बेघरबार कर देंगे

प्रगति का मंत्र फूंका, हिंद में ऐसी तरक़्क़ी की
लगे... अब रूस अमरीका को चौकीदार कर देंगे

उठाया जो क़दम जब भी, हुआ वो मील का पत्थर
जगी है आस... सपने हिंद के साकार कर देंगे

बना देंगे पुनः अब विश्वगुरु भारत को ; मोदीजी
इसे जग में मुकुट सिर का, गले का हार कर देंगे

बने सोने की चिड़िया फिर, वो सपनों का महल ; भारत
इसे दो ही दशक में मान्यवर तैयार कर देंगे

पुनः लहराएगा संसार में ध्वज अपने भारत का
जगी राजेन्द्र आशा... स्वप्न सब साकार कर देंगे
©राजेन्द्र स्वर्णकार
📱9314682626

2014 से 2034 तक
नोटबंदी से GST तक
साथ हैं मोदी जी के
पूरा विश्वास है मोदीजी पर 

#हिंदी-ब्लॉगिंग-दिवस
#हिंदी_ब्लॉगिंग