आगे बहुत कुछ पोस्ट करने को है , यह ग़ज़ल रह न जाए
इसलिए
मां सरस्वती की कृपा से
***
अभी 22 जनवरी 2011 को भाई वीनस केसरी जी की मेल मिली ,
जिसमें "OBO लाइव तरही मुशायरा" अंक-७ में भाग लेने का आह्वान था ।
छंद और ग़ज़ल का साधक विद्यार्थी होने के नाते मैं तुरंत OBO पर पहुंचा ,
पता चला 23 जनवरी ही अंतिम तिथि है तरही मुशायरे में भाग लेने की ।
बहरे रमल मुसमन महजूफ पर आधारित इस मुशायरे का मिसरा-ए-तरह था
"देश के कण कण से और(औ) जन जन से मुझको प्यार है"
"देश के कण कण से और(औ) जन जन से मुझको प्यार है"
घोषित अंतिम तिथि के दिन लिखी और प्रेषित यह ग़ज़ल
"OBO लाइव तरही मुशायरा अंक-७"में अंतिम दिन 23 जनवरी को प्रकाशित हुई
यहां आपकी परख कसौटी के लिए प्रस्तुत है यह ग़ज़ल
यहां आपकी परख कसौटी के लिए प्रस्तुत है यह ग़ज़ल
है क़लम अपना तआरुफ़ , कुंद है या धार है !
दोस्त है , माशूक़ है , तो कोई रिश्तेदार है !
जिस तरफ़ भी देखते हैं ; हर तरफ़ बाज़ार है !
है तिज़ारत किस तरह की ? क्या ये कारोबार है ?
नफ़रतें हैं मंडियों में , …और गायब प्यार है !
आज है गर जीत तो कल हार भी तैयार है !
ज़िंदगी है इक जुआ , इससे किसे इंकार है ?
एक का औज़ार है यह , एक का हथियार है !
है क़लम अपना तआरुफ़ , कुंद है या धार है !
देश की हालत का कहिए , कौन ज़िम्मेदार है ?
देश की जनता है या फिर देश की सरकार है !
यूं तो कहने को गुलिस्तां में बहारें आ गईं ,
क्यों कलेजों में गुलों के दहकता अंगार है ?
मुस्कुराते हैं सियासतदां ; …ये बच्चे गा रहे ,
देश के कण कण से औ' जन जन से मुझको प्यार है !
रहबरों को छोड़िए , पैग़म्बरों को छोड़िए ,
ख़ाक वो देगा दवा जो ख़ुद पड़ा बीमार है !
हम ज़माने में हुए मशहूर भी , बदनाम भी ,
और कुछ होने की कहिए तो किसे दरकार है ?
था जहां कल , आज भी है , कल मिलेगा वो यहीं
दिल में है इंसानियत ; वो साथ ही ख़ुद्दार है !
आज है ज़र्रा , सितारा ख़ुद वो कल बन जाएगा
क़ैद जिसकी मुट्ठियों में वक़्त की रफ़्तार है !
मत यक़ीं राजेन्द्र तू कर , कौन है किसका यहां ?
कौन हमदम ? कौन हमग़म ? कौन यां ग़मख़्वार है ?
- राजेन्द्र स्वर्णकार
(c)copyright by : Rajendra Swarnkar
▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒
समस्त् नये मित्रों सहयोगियों समर्थकों का
۞सस्नेह अभिवादन ! हार्दिक स्वागत !۞
▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒
फॉलो द्वारा समर्थन करने वाले अनेक मित्रों की मेल आईडी मेरे पास न होने के कारण उनसे संपर्क स्थापित करने में असफल रहता हूं ।
उचित समझें तो मेल द्वारा अपनी आईडी भेजने की कृपा करें
۞आपकी आईडी सार्वजनिक नहीं की जाएगी۞
▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒
शस्वरं के प्रत्येक समर्थक ( फॉलोअर ) एवम् टिप्पणीदाताओं
आप सबके यहां पहुंचने का
मेरा पूरे मन से प्रयास रहता है ।
फिर भी आप सबसे विनम्र निवेदन है
अपनी ताज़ा पोस्ट की सूचना अवश्य भेजा करें
…और मेल द्वारा ही भेजा करें
* मैं यथाशीघ्र पहुंचने के हरसंभव यत्न करता हूं *
mob - 09314682626
Email : swarnkarrajendra@gmail.com
कुछ हादसों के कारण
अनेक कमेंट्स का जवाब देने में चूक हो जाती है
कृपया, अन्यथा न लें
▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒¤¤¤¤¤¤¤▒≈≈▒
अपना ख़याल रखिएगा