कलियों पॅ है शबाब , गुलों पर निखार है
देती सुकूं हवा भी , फ़ज़ा ख़ुशगवार है
बख़्शिश ख़ुदा के फ़ज़्ल से रमज़ान की मिली
निकला है चांद ईद का ... हरसू बहार है
सब रंज़िशें भुला के गले ईद पर मिलो
-राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar
पूरी हो हर आरज़ू , पतझड़ बने बहार !
ईद मुबारक ! आपको ख़ुशियां मिले हज़ार !!
ईद मनाओ प्यार से , बैर अहं को भूल !
अम्न-मुहब्बत हैं अहम , बाकी बात फ़ुज़ूल !!
क्या हिंदू सिख पारसी मुस्लिम ; सब इंसान !
धरती पर मिल कर रहें... मालिक का फ़रमान !
भाईचारा , दोस्ती , प्यार , वफ़ा , इंसाफ़ !
ये सब ही तो पुण्य हैं ; नफ़रत धोखा पाप !!
मज़हब तो देता नहीं नफ़रत का पैग़ाम !
हर मज़हब हर दीन का कीजे एहतिराम !!
पर्व गणपति ईद संग ... मा'नी है वाज़ेह !
हिंदू-मुस्लिम में बढ़े , दिन-दिन सच्चा स्नेह !!
तू क्या , मैं क्या , यार सुन ! हम सब मुश्ते-ख़ाक !
नफ़रत से फिर क्यों करें दुनिया को नापाक ?!
इंसां रहते प्यार से , लड़ते हैं शैतान !
प्यार से रह कर देखिए , कितना हसीं जहान !!
नाहक़ मत रखिए यहां , कभी किसी से बैर !
सब बंदे अल्लाह के , कौन यहां पर ग़ैर !?
कभी वतन के वास्ते होना पड़े शहीद !
मनती तब अल्लाह के बंदों सच्ची ईद !!
-राजेन्द्र स्वर्णकार
बधाइयां
शुभकामनाएं
मंगलकामनाएं























