ब्लॉग मित्र मंडली

1/1/12

उम्मीद के दीपक सदा जलते रहें नव वर्ष में !

स्वागतम् नव वर्ष !
अभिनंदन है तुम्हारा !
नूतन वर्ष के इन प्रारंभिक क्षणों में प्रस्तुत हैं तीन छंद

नव वर्ष पर सबके लिए है शुभ सुमंगलकामना !
सबका भला कर जगनियंता ! है हमारी प्रार्थना !
समझें स्वजन इक-दूसरे के मन-हृदय की भावना !
फूले-फले विश्वास-आशा-स्नेह की संभावना !

दिन हों रुपहले हर्षमय , रस-सिक्त स्वर्णिम रात हो !
हर पेट को भोजन मिले , हर शीश पर इक छात हो !
गर्मी सुखद् , सर्दी सुहानी , भावनी बरसात हो !
समृद्धिमय नववर्ष हो , हर बात मन की बात हो !

सपने नये नित फूलते-फलते रहें नव वर्ष में !
उम्मीद के दीपक सदा जलते रहें नव वर्ष में !
निज लक्ष्य पाने के लिए चलते रहें नव वर्ष में !
मिलते रहें प्रिय और दिल खिलते रहें नव वर्ष में !
-राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar

         


31 टिप्‍पणियां:

***Punam*** ने कहा…

नूतन वर्ष मंगलमय हो......

"ये धरती हरी हो, उमंगों भरी हो,
हर इक रुत में आशा की आसावरी हो
मिलन के सुरों से सजी बाँसुरी हो
अमन हो चमन में, सुमन मुस्कुराएं।
नव वर्ष की शुभ-कामनायें......
(अशोक चक्रधर जी)

www.navincchaturvedi.blogspot.com ने कहा…

नववर्ष की ढेरों शुभकामनायें
इस छंद बद्ध प्रस्तुति के लिए अनेक साधुवाद

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

सपरिवार नव वर्ष मंगलमय हो,हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

vandana gupta ने कहा…

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
अवगत कराइयेगा ।

http://tetalaa.blogspot.com/

Anita ने कहा…

आपको भी नए साल के लिये बहुत बहुत शुभकामना !नए वर्ष के स्वागत में बहुत सुंदर छंद !

आशुतोष की कलम ने कहा…

हिन्दू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनायें राजेंद्र जी..

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर कामनाएं....आप को सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

ब्लॉग की रंगीनी, आँखों में चौंधिया जाती हैं
मीठे बतियाँ मगर रस की वर्षा कर जाती हैं।
...नववर्ष की अशेष शुभकामनायें।

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

नए साल में सब मिलकर एक दुजे का हाथ थामकर आगे बढते रहे..
ना कोई बैरभाव मन में हो...
बस खुशियो का साथ हो....
बहूत सुंदर लिखा है अपने....
आपको और आपके परिवार को नववर्ष कि हार्दिक शुभकामनाये

Amrita Tanmay ने कहा…

हर क्षण मंगलमय हो..

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

नया साल की शुभकामनायें

Udan Tashtari ने कहा…

नव वर्ष पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें।

-समीर लाल

ASHOK BAJAJ ने कहा…

आपको नव-वर्ष 2012 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

nutan varsh ki shubh kamnae .....

Vaishnavi ने कहा…

behad prem se pariporn mangal kaamna,nav varsh aapke,or aapke priye jano ke liye bhi mangal,ay ho.

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

तीनों ही छंद लाजवाब हैं। शुभकामनाएं।

सदा ने कहा…

बहुत ही सुन्‍दर भावमय करते शब्‍द ..

नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।

ASHOK BIRLA ने कहा…

nav varsh ki badhayiya ....

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

राजेन्द्र जी,बहुत सुंदर रचना,आपके शब्दों के संयोजन का जबाब नही,....
नया साल आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,

मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

वाह! सार्थक रचना आदरणीय राजेन्द्र भईया....सादर बधाई और नूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

सुंदर छंदों से नव वर्ष की शुरुआत , बहुत बढि़या !
नव वर्ष की शुभकामनाएं।

Minoo Bhagia ने कहा…

happy new year rajendra ji

रश्मि शर्मा ने कहा…

Happy new year...bahut khubsurat shubhkamna di hai aapne.

वीरेंद्र सिंह ने कहा…

नववर्ष पर आपके ब्लॉग पर आना एक बेहद सुखद अहसास रहा ! आपको सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

नीरज गोस्वामी ने कहा…

नव वर्ष की ढेरों शुभ कामनाएं

नीरज

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

बहुत सुंदर बालकविता|
नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Satish Saxena ने कहा…

शारदा पुत्र राजेंद्र को नववर्ष की शुभकामनायें !

Rohit Singh ने कहा…

माना कि मैंने देर कर दी पर आप कहां हैं ....नव वर्ष की बधाई नहीं दे सकते थे..हद है....चलिए मेरी तरफ से नया साल मुबारक हो...

Rajesh Kumari ने कहा…

bahut sundar chhand.blog par thodi der se aana hua.aapko aapke parivaar ko nav varsh ki shubhkamnaye.

Saurabh ने कहा…

घूम लिया, घाम लिया..
ओसारे में विश्राम किया.

आपका ओसारा बड़ा समेटता हुआ है, राजेन्द्र भाईजी. सपरिवार सोत्साह-सोल्लास रहें.
बहुत दिनों से संपर्क नहीं हो रहा है. विश्वास है, मंगल-कुशल हैं.

--सौरभ पाण्डेय, नैनी, इलाहाबाद (उप्र)

Maheshwari kaneri ने कहा…

बहुत सुंदर बालकविता|
नए वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ।...