कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा को हमारी दिव्यांशी का प्रथम जन्मदिन था ।
नेट की समस्या के चलते उस दिन इस संबंध में पोस्ट नहीं लगाई जा सकी ।
मैं जानता हूं , आप सबका आशीर्वाद उसके लिए सुरक्षित है ।
कुछ फोटो उसके जन्मदिवस से संबंधित
Happy Birth Day Divyanshi
दादा दादी के साथ दिव्यांशी
हरी साड़ी में मेरी मां और सफेद साड़ी में मेरी मौसीजी
* नानाजी की गोद में दिव्यांशी और दादा दादी के साथ केक काटती दिव्यांशी *
भोली निश्छल प्यारी बेटी
नन्ही राजदुलारी बेटी
तुलसी कुंकुम रोली चंदन
महकी-सी फुलवारी बेटी
घर-आंगन की रौनक-ख़ुशबू
तू केशर की क्यारी बेटी
ज्योति दिये की , पूनम-रजनी
भोर शुभ्र उजियारी बेटी
सोन चिरैया , भोली गैया
कोयलिया मतवारी बेटी
आंख का तारा , दिल का टुकड़ा
लक्ष्मी-रूप हमारी बेटी
फिर, इक दिन घर भर में सब का
मन कर देगी भारी बेटी
हो’के सयानी कर लेगी तू
पी-घर की तैयारी बेटी
यादों में गूंजेगी बन कर
तू मीठी किलकारी बेटी
एक अकेली सिर ओढ़ेगी
सौ-सौ जिम्मेवारी बेटी
नन्हे कंधे , बोझ जगत का
लेकिन तू कब हारी बेटी
धन तू पराया ! आशीषों के
मां-बाबा अधिकारी बेटी
दो-दो कुल का मान बढ़ाना
तुम पर हम बलिहारी बेटी
सच है यह राजेन्द्र ; अधूरी
तुम बिन दुनिया सारी बेटी
मैं आदरणीया अर्चना जी का हृदय से आभारी हूं
जिन्होंने इस रचना को स्वतः ही अपना स्वर प्रदान कर दिव्यांशी सहित हम सबको उपहार दिया है ।
अर्चना जी ने डूब कर गाया है ... साधुवाद !
(हालांकि आपने गाते हुए अंतिम दो पंक्तियां पता नहीं क्यों बदलदी ?! मेरा नाम भी नहीं आया)
(हालांकि आपने गाते हुए अंतिम दो पंक्तियां पता नहीं क्यों बदलदी ?! मेरा नाम भी नहीं आया)
सुन कर देखें अर्चना जी के स्वर में मेरी यह रचना
नेट समस्या के कारण
मैं गत दिनों आप तक नहीं पहुंच पाया
आपके कमेंट्स और मेल का जवाब नहीं दे पाया
शस्वरं के नये मित्रों का स्वागत नहीं कर पाया
क्षमा चाहता हूं ।
और 25 अक्टूबर से मैं चिकनगुनिया से ग्रस्त हो गया हूं । घुटनों सहित हथेली की हड्डियों और कलई में असहनीय दर्द के कारण कुछ भी करने में असमर्थ हूं । दो जनों की मदद के बिना अपनेआप खड़ा भी नहीं हो पा रहा हूं । अतः अगले कुछ दिन अभी ज़्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा । अन्यथा न लें , कृपया !
79 टिप्पणियां:
divyanshi ko subhashish......
प्रणाम आदरणीय राजेंद्र भाई साहब,
सर्वप्रथम नन्ही सी, प्यारी सी, आस किरण गुडिया रानी दिव्यांशी को ढेर सा प्यार और आशीर्वाद. ! आपकी ये पोस्ट इतनी अच्छी लगी कि मैं बता नहीं सकता..सच में ! आपका बेहद आभार कि आपने अपने सम्पूर्ण परिवार से हमारा परिचय करवाया ! माता जी सहित समस्त बड़ों को मेरा प्रणाम करताहूँ तथा आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ. !
आपकी रचना को पढ़कर मैं तो भाव विभोर हो गया ! हर शब्द में दिल से निकलते भावों की सरिता जैसे वात्सल्य में सरोबार हो. हर शब्द दिल की गहराइयों से निकला. नन्ही और दुलारी दिव्यांशी को आपकी ये रचना हमारे समस्त परिवार की तरफ से भी समर्पित है. दिव्यांशी को ढेर सा प्यार और प्रथम जन्म दिवस की करोड़ों-करोड़ों शुभकामनाएँ और आशीष !! "तू जिए हजारों साल साल के दिन हो 95000" ....प्यारी गुडिया दिव्यांशी आपका और आपके परिवार का नाम सम्पूर्ण जगत में रोशन करे..यही प्रभु से करबद्ध प्रार्थना करता हूँ.
आपके स्वास्थ्य के बारे में जानकर मन व्याकुल हुवा.. परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों और अपनी कलम की स्याही से हमे सरोबार पुनः करें..! शेष शुभम ! प्रणाम !
अरे वाह !
बड़ी प्यारी गुडिया है ...आपके घर में रौनक बिखेरती रहेगी यह !
मेरा आशीर्वाद
'बेटी' पर इतनी भावुक और सुन्दर कविता कभी नहीं पढ़ी....
अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखें.......शुभकामनाएं !
बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें , जिन भावों को आपने अभिव्यक्त किया है, उनकी कोई तुलना नहीं की जा सकती ,
सुंदर ......!
divyanshee ko hamaaree haardik shubhkaamnay |
.
Belated Birthday wishes to dear Divyanshi.
Get well soon !
Happy Dipawali to you and your family .
.
नन्ही परी दिव्यांशी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ और आशीर्वाद ।
बहुत प्यारी रचना लिखी है बिटिया के लिए ।
राजेन्द्र जी , चिंता न करें , चिकनगुनिया से जल्दी ठीक हो जायेंगे । बस आराम की ज़रुरत है । जोड़ों के दर्द के लिए एस्प्रिन न लें । क्रोसिन या ब्रुफेन ले सकते हैं । शुभकामनायें ।
बिटिया को जन्मदिन पर ढेर सारा आशीर्वाद...
बहुत सुन्दर गीत लिखा है बधाई...
अपना एक शेर याद आ गया-
बादलों के पार मैं इक और ही दुनिया में था
थाम कर उंगली चली नन्ही परी जब साथ में
ओह...आप कितने कष्टदाय रोग से ग्रस्त हो गए...
आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
राजेन्द्र जी ,
सर्वप्रथम दिव्यांशी को उसके जन्मदिन कि बहुत बहुत बधाई ....शुभकामनायें ..
आपकी कविता मन के हर कोने तक पहुंची ...बहुत सुन्दर भाव संजोये हैं ..केसर क्यारी सी महकती बेटियां ही दो दो घर का मान रखती हैं ....
दिव्यांशी को ढेर सा प्यार और आशीर्वाद. !
बिटिया पर लिखा सुन्दरतम गीत।
दिव्यांशी को जन्म दिन की ढेरों शुभ-कामनाएँ. बिटिया के लिए इतनी प्यारी कविता पढ़ ऑंखें भर आईं दो बेटियों की माँ जो हूँ. टिप्पणी पढ़ने से पता चला की आपकी तबियत ठीक नहीं हैं. दारल साहब की बातों पर अमल करे.
दीपावली की शुभ कामनाएं
सर्वप्रथम तो मेरी बहुत-बहुत बधाई बिटिया के जन्मदिन की। बेटियॉं एक अलग ही अहसास पैदा करती हैं। बहुत सुन्दर रचना है, एक सॉंस में पढ़़ने लायक। बधाई।
..
दिव्यांशी के जन्म-दिवस की बधाई
आप शीघ्र स्वस्थ हों ...... ईश्वर से कामना है.
कविता में वात्सल्य लबालब भरा है. मन ने डुबकी लगा ली है.
..
दिव्यांशी के जन्मदिन की तस्वीरें देख के आप के परिवार से virtually मिलने का मौका मिला.
बड़ी प्यारी है दिव्यांशी.
उस के लिए लिखी हुई कविता बहोत पसंद आयी. इस से अच्छा तोहफा और क्या हो सकता है? बड़ी होके गुड़िया रानी जब पढ़ेगी तो कितनी ख़ुश होगी!
भगवान से प्रार्थना है की आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएँ.
आप को और सारे परिवार को दिवाली की शुभकामनाएँ.
मेरी तरफ से भी
बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद!
नन्हीं दिव्यांशी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व ढेर सारा प्यार ।
कविता सुन्दरतम है । स्नेह की कविता है यह, सो और भी मधुरतम, अर्थवान ।
आप जल्द ही स्वस्थ हों , यही कामना है ।
आभार ।
दिव्यांशी तो बहुत प्यारी है भाई..उसे अनेक स्नेह आशीष....जन्मदिन पर बहुत प्यार, आशीर्वाद....
सदा सुखी रहे हमारी बिटिया!!!
आपके शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिए मंगलकामनाएं.
आराम कर जल्द स्वस्थ हो जायें.
प्यारी दिव्यांशी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ! ईश्वर उसके लिये स्वास्थ, सुख, समृद्धि और सौभाग्य का पथ विस्तीर्ण करें यही कामना है ! बेटी के सन्दर्भ में आपकी रचना बहुत ही भावपूर्ण और अनुपम है ! बधाई स्वीकार करें ! आपके कष्ट के बारे में जानकार चिंता है ! आप जल्दी स्वस्थ हों और अपना ब्लॉग सम्हालें ! हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ! !
दादा दादी, नाना नानी,
सबकी राजदुलारी बिटिया
मम्मी पापा , चाचा चाचा
के आँखों कि ज्योति बिटिया
जब चहक उठती किलकारी इसकी
घर -आँगन कि खिलती बगिया
झूम उठता मन मयूर हे मेरा
मैं हूँ दादा, ये मेरी बिटिया
जुग जुग जियो दिव्यांशी
दिव्यांशी को ढेर सा प्यार और आशीर्वाद!
happy bday and god bless
बेटी को शुभाशीश ...
हम भी आपके वाले ही रोग को भुगत रहे हैं साहब...
कमबख्त एक बार बुखार आता है...और जाने कितने दिन तक बदन को तोड़ता है...
अभी थोड़ा वक़्त लगेगा..दर्द से निजात पाने में...
आपके लिए भी शुभकामनायें...
बेटी को शुभाशीश ...
हम भी आपके वाले ही रोग को भुगत रहे हैं साहब...
कमबख्त एक बार बुखार आता है...और जाने कितने दिन तक बदन को तोड़ता है...
अभी थोड़ा वक़्त लगेगा..दर्द से निजात पाने में...
आपके लिए भी शुभकामनायें...
आदरणीय राजेंद्र जी
सबसे पहले तो दिव्यांशी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई ...भगवान् उसे लम्बी उम्र और सुखमयी जीवन प्रदान करे ...
आपका बेटी पर लिखा गीत दिल को छु गया ... ये भाव वो ही समझ सकता है जो या तो बेटी का पिता हो या बेटी ... बहुत सुंदर रचना ...
भगवान् से ये प्रार्थना है की आप जल्दी स्वस्थ हो और हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें
मंगलकामनाएं .....
दिव्याँशी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें आशीर्वाद। बहुत सुन्दर कविता लिखी है इस से अच्छी भेंत उसके लिये क्या हो सकती है। परिवार को इस अवसर के लिये बधाई।
Rajendra Sir!! pahle to hamari subhkamnayen Divyanshi ke liye sweekaren.........:)
fir dusri baat, aap jald jald se fit, fine aur fat hokar lauten.....:D
rahi baat aapke najm ki wo to pyari hai hi........divyanshi ki tarah!!
arre haan, deepawali ki subhkamnayen bhi to deni thi..:)
Bitiyaako bahut-sa pyaar aur aasheesh!
Aapki rachana ne aankhen nam kar deen!
btiya raani ko bahot sara aashirwad aur aapko badhai, beti ke janmdin ki bhi aur itni khubsurat rachna ke liye bhi.
दिव्याँशी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें... प्यार और आशीर्वाद!
हैप्पी बर्थ डे दिव्यांशी .... तुम तो गुडिया जैसी लग रही हो..
बेटी दिव्यांशी के जन्मदिन पर मेरी ओर से ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद।
आपके तुरंत स्वास्थ्य ला की कामना करती हूं ।
साथ में दीवाली की अग्रिम शुभकामनाएं......
lots of best wishes to Diyanshee... Happy birthday...
and wishes for too, to get well soon...
pics and poem bahut pyaaree thi...
divyaanshi ko mera bahut aashish aur sneh. beti kee upasthiti hin ghar mein raunak laa deti hai. bahut pyari rahna. bahut badhai aapko. aap shighra swasth hon kaamna hai.
Rajendra ji, Namaskaar!
I have seen your beautiful words for "Sab ki pyari beti" May god shower His choicest blessings on her! I wish you may get healthy as soon as possible. May I have your contact number please? Regards,
Ashwani Roy
प्यारी दिव्यांशी....प्यारी गुड़िया को जन्मदिन की शुभकामनाएँ व ढेर सारा प्यार !
दिव्यांशी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, लाडली बेटी इस सुन्दर रचना की पूर्णत: अधिकारी है...भावमय कर गई आपकी प्रस्तुति, आपके स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं ....।
दिव्यांशी को अपनी तरफ से भी बहुत बहुत प्यार. बच्चा एक फ़रिश्ते जैसा होता है
बिटिया रानी को बहुत बहुत प्यार और आशीष..
मन को छूकर भावुक कर देने वाली बहुत ही सुन्दर रचना लिखी है आपने...बड़ी होकर जब वह यह पढेगी को अपने पिता के ममत्व से विभोर तो होगी ही उनकी लेखनी पर गर्व भी करेगी..
आपके शीघ्र स्वस्थ लाभ की मंगलकामना है..
जन्म दिन की अशेष शुभकामनायें !
राजेन्द्र सा,
पहले तो
दिव्यांशी बिटिया के जन्म-दिवस की बधाई!! उसे ढेरों आशिष!!
आप शीघ्र स्वस्थ हों ...... ईश्वर से कामना है, मै भी इसी रोग से अभी बाहर आया हूं।
पिता नें कविता में वात्सल्य भाव भरकर बिदाई-वेला में भी डुबकी लगा दी है.
bitiya raani ko bahut saara pyaar de mere taraf se bhi ....
arsh
आ. भाई राजेन्द्र जी,
मैं सोच रहा था कि आख़िर संवाद-क्रम क्यों भंग हो गय है....? अब आज आपके ब्लॉग पर आकर पता चला कि आप तो काफी बीमार हैं जी... Get well soon!
बेटी पर आपकी इतनी खूबसूरत रचना पढ़कर दिल ख़ुश हो गया...आपका कोई जवाब नहीं...लाजवाब!
Diwyanshi ko janm din ki hardik shubhkamnayen :) aur aap jald hi swasth ho jayen iishwar se yah prarthna hai..
roshani
इस नन्ही परी को ठाकुर जी हमेशा खुश रखे .................. और आपको जल्द से जल्द स्वस्थ करे .
दिव्यांशी बिटिया को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.जैसी प्यारी बिटिया है वैसी ही प्यारी आपकी कविता भी है.पूरे परिवार को मेरी हर्दिक बधाई.आप शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें, इसी कामना के साथ,
आपका
माधव नागदा
मैं भी यही सोच रही थी ki इतने दिनों से पोस्ट क्यों नहीं बदली ....आदरणीय दराल जी की टिपण्णी से पता चला आप चिकनगुनिया से पीड़ित है ...और इधर मनु जी भी ....
दुआ है आप दोनों जल्द स्वस्थ लाभ करें ....
आज आपके परिवार से भी परिचय हुआ ....भरा पूरा संयुक्त परिवार है आपका ...अच्छा लगा देखकर ....
बेटी पर इतनी इतनी सुंदर कविता पढ़ मन को बहुत राहत मिली ....दिव्यांशी को ढेरों आशीष ...उसके मम्मी पापा को भी बधाई ...जिन्होंने इस पोस्ट को लिखने में आपकी मदद क़ी....
मैं तो हैरान हूँ इतनी बिमारी में भी आपने पोस्ट लिखी ...
ham to ab theek kaafi hain...
ham bhi hairaan hain ki hamne apni US haalat par koi popst kyun nahin likhi...!
आदरणीय राजेंद्र जी..
प्यारी दिव्यांशी के पहले जन्मदिन पर आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ..नन्ही बिटिया को ढेरों प्यार एवं आशीर्वाद ...
आपके ग़ज़ल पढ़कर आँखों में पानी उतर आया..कितने कितने भाव भर दिये आपने..अपनी इस रचना में..
बधाई...
आपके शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना करता हूँ...
प्रणाम..
दिव्यांशी को जनम दिन कि बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये .
रचना बहुत सुन्दर है ......
आप के लिये दुआ करते हैं कि आप जल्द अज जल्द स्वस्थ हो जाएँ .
सबसे पहले दिव्यांशी बिटिया को बहुत प्यार और आशीष के साथ जन्मदिन की बधाई...फ़िर आपके स्वास्थ्यलाभ के लिये ईश्वर से प्रार्थना और अन्त मे भावपूर्ण गीत के लिए शुक्रिया...आभार...
रह नही सकी गीत पढ़कर ---रिकार्ड किया है...
बिटिया को जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और आप जल्द ठीक हो इसके लिए दुवायें. बेटी के ऊपर आपकी ये रचना बहुत ही अच्छी लगी.
दिल की गहराइयों सी उपजी और उससे भी अधिक गहराई से गाई गयी एक मार्मिक रचना.
दिव्यांशी को असीम आशीष !
आपकी माताजी को बधाई ! "सोने की सीढी" बनवाई कि नहीं ?
आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना !
बेटी पर आपकी इतनी खूबसूरत रचना पढ़कर दिल ख़ुश हो गया..
दादी-बाबा की प्यारी,
तुम सबकी राजदुलारी हो ।
घर आँगन की बगिया की,
तुम मनमोहक फुलवारी हो ।।
सबकी आँखों में बसती हो,
इस घर की तुम दुनिया हो ।
दिव्यांशी हो बड़ी सलोनी,
तुम प्यारी सी मुनिया हो ।।
अर्चना जी की आवाज में सुन कर मन भीग गया. बहुत सुन्दर.
अर्चना चावजी ने इस रचना को बहुत ही तन्मय होकर गाया है!
--
अर्चना चावजी का आभार!
दिव्यांशी को आशीष के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं...अर्चना जी की आवाज़ बहुत मधुर है...
बिटिया रानी को जन्म दिन की बधाईयां
गरीबी रेखा की सूची में सेठ गरीब दास
अर्चना ी तो कमाल कर ही देंतीं है
गरीबी रेखा की सूची में सेठ गरीब दास
दिव्याँशी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें... प्यार और आशीर्वाद!
आदरणीय राजेंद्र जी..पहले तो दिव्यांशी को ठेर सारी बधाई और स्नेह....जितनी खूबसूरत रचना है उतनी ही खूबसूरती से गाया है बहुत ही प्यारी रचना..शायद इससे ज्यादा शब्द नहीं है मेरे पास
काफी देर से पहुंची एक तो बेटे की तबियत की वजह से फिर मुझे भी बुखार था....इसलिए क्षमा चाहती हूं...बिटिया को फिर से ठेर सारा स्नेह और आशिर्वाद...
राजेन्द्र जी आभारी मैं हूँ आपकी, आपके पूरे परिवार की व श्रोताओं की ..रचना इतनी भावपूर्ण है कि कल से आज तक कई बार सुनने पर भी मन नहीं भरा...शुक्रिया....
Divyanshi ke aagaman ki bahut bahut Badhayi. Rachna ka rachnaji ke layatmak suron mein sone par suhaga hai. Parivaar ek har sadasy ko meri badhayi v Diwali ki shubhkamnayein
आदरणीय राजेंद्र जी यह तो आपका बड़प्पन है। मित्रों का दुख-सुख भी तो अपना ही है...और जिसको अपना समझो वही मित्र है....और आप सबकी शुभकामनाएं ही तो काम आती हैं..आपका आभार....
यही शुभकामनाऍं... शीघ्र स्वस्थ हो जायें और मधुर रचनायें सुनायें।
बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें .... खूबसूरत रचना को बहुत ही सुन्दरता से गाया गया है ...
आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना hai ....
विगत कुछ दिनों से छुट्टियों पर था इसलिए नेट से नाता टूट गया था. आज लौट कर आपके ब्लॉग पर पर आया हूँ...
परी सी प्यारी दिव्यांशी बिटिया को जनम दिन पर ढेर सा आशीर्वाद और दादा दादी मम्मी पापा चाचा चाची बड़ी दादी, बड़ी मौसी ,नाना को कोटिश बधाइयाँ...
छोटी सी गुडिया का घर में आना क्या मायने रहता है मैं खूब जानता हूँ...घर स्वर्ग हो जाता है...
आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ...
नीरज
दिव्यांशी को आशीर्वाद और स्नेह,
दीपावली की ढेर सारी शुभकामना!
नमस्कार ,
आप के ब्लॉग से पता चला कि आप की तबियत ठीक नहीं ,
अल्लाह से दुआ है कि आप को जल्द से जल्द सेहत अता करे (आमीन )
बेटी पर आप की नज़्म बहुत अच्छी है ,बहुत सुन्दरता से भाव पिरोए गए हैं ,abhee kament नहीं kar paaee hoon बहुत जल्द आऊँगी
आपको भी दीपावली की शुभकामनाएं और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.
आज ही इस पोस्ट का लिंक एक अन्य ब्लॉग पर मिला.
मन अभिभूत हो गया है यह पोस्ट पढकर और गीत सुनकर.बिटिया को बहुत बहुत हार्दिक शुभ कामनाएं ओर शुभाशीष.
आदरणीय राजेन्द्र जी,
आपके प्रोत्साहन शब्दों के साथ 'बेटी' का यह लिंक जिसे मैं पूर्व में भी सुन चुकी थी आज दुबारा भी सुना ...बहुत ही नाजुक अहसास हैं बेटी के लिये इसमें और आवाज भी उतनी की प्रिय लगी ...आभार के साथ शुभकामनाएं दिव्यांशी के लिये ।
sir ji
madhur shabdo ke sath apki likhi paktiyan sunkar aankh bhar aayee
madhu tripathiMM
sir ji
madhur shabdo ke sath apki likhi paktiyan sunkar aankh bhar aayee
madhu tripathiMM
राजेन्द्र जी,आपके अनुरोध पर मै आपकी रचना -बेटी-
पढकर मन भर आया बहुत ही सुंदर दिल को छूने वाली रचना,साथ ही अर्चना जी ने सुंदर आवाज दी
बधाई...अब आपका स्वास्थ कैसा है....
सर्वप्रथम तो दिव्यांशी बिटिया को जन्म-दिवस की हार्दिक बधाइयाँ.आपकी कविता में बेटी के जन्म से लेकर विवाहोपरांत के दायित्व-बोझ तक का चित्रण देख कर मन रस-विभोर हो गया.अनुपम कृति.
एक टिप्पणी भेजें