नवल सूर्य नव वर्ष का, दे स्नेहिल संस्पर्श!
पल-प्रतिपल हो हर्षमय, पथ-पथ पर उत्कर्ष!!
पल-प्रतिपल हो हर्षमय, पथ-पथ पर उत्कर्ष!!
प्रस्तुत है एक गीत
भोर सुहानी
यह भोर सुहानी भोर हो !
प्राची में केशर ढुलके,
पूरे भूमंडल पर छा जाए !
आलोकित नव दिनकर
जगती का तिमिर-तुमुल झुलसा जाए !
आकंठ आनंदित दसों दिशाएं,
सुख समृद्धि चहुं ओर हो !
यह भोर सुहानी भोर हो !!
संदेश सहस्रों आशाओं के
आगत क्षण-क्षण ले आएं !
अवसाद मिटें, भ्रम-जाल कटें,
मिल जाएं बिछोही ; मुसकाएं !
विश्वास-वृष्टि में आर्द्र-सजल,
आह्लादित हर दृग-कोर हो !
आह्लादित हर दृग-कोर हो !
यह भोर सुहानी भोर हो !!
अवनी के कण-कण , जल में ,
पवन में अमृत-जीवन सरसाए !
निज कर्म-लीन तल्लीन हो'
हर प्राणी झूमे-नाचे-गाए !
ना कोई व्यथित, मन-मन प्रमुदित हो,
निकट-निकट हर छोर हो !
यह भोर सुहानी भोर हो !!
- राजेन्द्र स्वर्णकार
(c)copyright by : Rajendra Swarnkar
*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*
यह गीत यहां सुनें मेरे स्वर में
(c)copyright by : Rajendra Swarnkar
*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*
१ १ १ १
११११शुभकामनाएं मंगलकामनाएं११११
१ १ १ १
*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*۞۩۩۞*≈▒▒≈*
40 टिप्पणियां:
नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो और आपके जीवन में सुख सम्रद्धि आये…एस.एम् .मासूम
अभी तो
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
गीत सुबह सुनेंगे भाई ।
सुंदर प्रस्तुति..... नये वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं ..
सुंदर प्रस्तुति..... नये वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं ..
आपके इस स्वागत गीत में हामारे भी स्वर मिले
आपके लिये ढेरों शुभकामनाएँ!!
नया वर्ष आप के ओर आप के परिवार के लिये सुख मय हो ओर देश भर मे खुशियां ले कर, सुख ले कर आये, मेरी शुभकामनाऎं आप सब के संग हे!! मेरा यह नये साल का उपहार आप सब के लिये हे..
http://blogparivaar.blogspot.com/
बहुत अच्छी रचना में सभी के लिए दुआएं हैं...
आपको भी नए साल की बहुत बहुत मुबारकबाद.
नव वर्ष का बहुत सुन्दर स्वागत.साधुवाद.
आपकी आवाज़ भी बहुत मधुर है.
यह सस्वर कैसे पोस्ट किया बताइएगा.
बहुत ही सुन्दर शुभकामनायें आपकी रचना ने प्रसारित की हैं ! सद्भावनापूर्ण से परिपूर्ण इतने सार्थक लेखन के लिये आपका हृदय से साधुवाद ! नव वर्ष पर आपको व आपके समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनायें ! यह वर्ष हर प्रकार से मंगलमय हो यही कामना है !
NAYE SAAL KA SWAAGAT...
AUR SABHEE KO NAV VARSH KI MANGALKAAMNAA...
AAPKA MERE BLOG PAR AA KAR PROTSAAHAN KE LIYE DHANYAWAAD..
RAJESH
आदरणीय राजेन्द्र स्वर्णकार जी
आपको नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें...स्वीकार करें
सुमधुर आवाज़,नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.
नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिये बधाई ।
राजेन्द्र जी, आपको भी
नव-वर्ष की हार्दिक बधाई!!
सुंदर प्रस्तुति..... नये वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं ..
सुंदर रचना के साथ नववर्ष का स्वागत हुआ. आपको बधाई.
आपका सुमधुर गीत सुना, मन उल्लास से भर गया, आपको भी नव वर्ष की शुभकामनाएँ !
बहुत सुंदर गीत....सुनकर तो और भी अच्छा लगा...
आपको नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई
नमस्कार,
राजेन्द्र भाई,
ईश्वर करे, सभी कामनाएं पूर्ण हों।
........
नव वर्ष 2011
आपके एवं आपके परिवार के लिए
सुख-समृद्धिकारी एवं
मंगलकारी हो।
।।शुभकामनाएं।।
सुन्दर शब्द चित्र ,मोहक प्रस्तुति !
आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
गीत पढ़ा नहीं सुना सीधे.......बहुत खूब मित्रवर। आपको नया साल मुबारक हो। होता रहे। कुछ नया हो आपका एलबम निकले कामना करता हूं।
सर जी...
सबसे पहले तो आपको सादर नमस्कार करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएँ.
और अब बात आपके लिखे और गाये गीत की ....
नववर्ष के अवसर पर आपका ये सार्थक गीत बहुत पसंद आया. इसके लिए आप मेरी तरफ़ से बधाई के पात्र है.
वाह राजेन्द्र जी ।
गीत पढने में जितना मुश्किल लग रहा था , आपकी आवाज़ में सुनने में उतना ही सरल और मधुर लगा ।
अति उत्तम ।
यह भोर सुहानी भोर हो ।
बहुत सुन्दर गीत से नए साल का अभिनन्दन
नव वर्ष की शुभकामनाएँ
सोच रही हूँ कि कितनी मेहनत करते हैं आप पोस्ट पर .....
ये आसमां से गिरते सुनहरे तारे ..
प्राची के पार से दिनकर की पहली किरने ....
इतने कठिन शब्दों को भी कितनी आसानी से स्वर दे देते हैं आप .....
अद्भुत है आपकी प्रतिभा .....
नमन योग्य ....
इसे संगीत बद्ध आप ने ही किया? बहोत अच्छे! आप की आवाझ में कविता जैसे जीवित हो गयी.
bahut sunder.
राजेन्द्र भैया आनंद आ गया सुनकर... आपको नमन. और दिल से दुआ कि-
"हर भोर, सुहानी भोर हो..."
आमीन.
राजेन्द्र जी नववर्ष की ढेरो शुभकामनाये और बधाई. बात आपकी पोस्ट की करूँ तो हरकीरत जी हीर ने बिलकुल सही कहा है की आपकी मेहनत की जितनी सराहना की जाये उतनी कम है. आपने इस नववर्ष की बधाई कविता में मानो श्रृष्टि के सभी रंग घोल दिए हो. अति सुन्दर और लाजवाब.
हर भोर सुहानी हो ...
नए वर्ष की बहुत शुभकामनायें !
आवाज और गीत दोनो बहुत ही अच्छे लगे। आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
चंद सांसे सकून की.............. क्या खूब कही है.......... सुंदर रचना...... नव वर्ष मंगलमय हो........... आपको साधुबाद
नए वर्ष की आपको भी बधाई।
गरम जेब हो और मुंह में मिठाई॥
रहें आप ही टाप लंबोदरों में-
चले आपकी यूँ खिलाई - पिलाई॥
हनक आपकी होवे एस०पी० सिटी सी-
करें खूब फायर हवा में हवाई॥
बढ़ें प्याज के दाम लेकिन न इतने-
लगे छूटने आदमी को रुलाई॥
मियाँ कमसिनों को न कनसिन समझना-
इसी में है इज्जत इसी में भलाई॥
मिले कामियाबी तो बदनामी अच्छी-
सलामत रहो मुन्मियो - मुन्ना भाई॥
सद्भावी-डॉ० डंडा लखनवी
happy new year to you
Asha
वाह...वाह...वाह...
बहुत सुन्दर मनोकामना....ईश्वर इसे पूर्णता दें ...
रचना सौन्दर्य की तो क्या कहूँ... लाजवाब !!!!
नव वर्ष की भीनी-भीनी और ठंडी गुदगुदाने वाली बयार सी अभिव्यक्ति के लिए शुक्रिया आदरणीय राजेंद्र जी ! थोड़ा विलम्ब हुवा आने में आशा है आप माफ़ कर पायेंगे. नववर्ष आप और आपने सम्पूर्ण परिवार के लिए ढेरों खुशियाँ लाये, आपका हर ख्वाब पूर्ण हो, इन्ही प्रर्थानों के साथ मेरा शत-शत प्रणाम भी स्वीकार कीजियेगा. ! नमन !!
बहुत सुन्दर
बहुत अच्छी रचना. आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
बहुत खूबसूरत गीत के साथ नए साल का आगाज़ किया है आपने ... आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
aapke jeevan ke baare me padhkar khushi hui aur sath hi shish samman me jhuk gaya .hame garv hai aese ratn par ,rachna ati uttam hai ,nav barsh mangalmay ho .
एक टिप्पणी भेजें