ब्लॉग मित्र मंडली

1/7/17

बना देंगे पुनः अब विश्वगुरु भारत को ; मोदीजी

आज लगभग दो वर्ष बाद नई पोस्ट 
उपस्थित हूं एक ग़ज़ल के साथ
सुना था... आप हर इक रोग का उपचार कर देंगे
ख़बर क्या थी, भले-चंगों को भी बीमार कर देंगे

ग़लत लोगों पे कर'के वार बंटाधार कर देंगे
ग़रीबों के लिए बिन ईद ही त्यौंहार कर देंगे

किया कुछ भी ; मचा गद्दारों में हड़कंप-हंगामा
बढ़ी धड़कन... न जाने आप क्या इस बार कर देंगे

जो दुश्मन हैं वतन के और जो गद्दार हैं सारे
उन्हीं का शर्तिया जीना बहुत दुश्वार कर देंगे

कुचल देंगे संपोले सांप अज़गर आस्तीनों के
उन्हें घुटनों के बल चलने को या लाचार कर देंगे 

ढहा देंगे किले आतंक के, दल देंगे दुष्टों को
न जाने कितनी लंकाओं में हाहाकार कर देंगे

ठिकाना था, ठिकाना है सपूतों के लिए घर में
कपूतों को मगर अब जल्द बेघरबार कर देंगे

प्रगति का मंत्र फूंका, हिंद में ऐसी तरक़्क़ी की
लगे... अब रूस अमरीका को चौकीदार कर देंगे

उठाया जो क़दम जब भी, हुआ वो मील का पत्थर
जगी है आस... सपने हिंद के साकार कर देंगे

बना देंगे पुनः अब विश्वगुरु भारत को ; मोदीजी
इसे जग में मुकुट सिर का, गले का हार कर देंगे

बने सोने की चिड़िया फिर, वो सपनों का महल ; भारत
इसे दो ही दशक में मान्यवर तैयार कर देंगे

पुनः लहराएगा संसार में ध्वज अपने भारत का
जगी राजेन्द्र आशा... स्वप्न सब साकार कर देंगे
©राजेन्द्र स्वर्णकार
📱9314682626

2014 से 2034 तक
नोटबंदी से GST तक
साथ हैं मोदी जी के
पूरा विश्वास है मोदीजी पर 

#हिंदी-ब्लॉगिंग-दिवस
#हिंदी_ब्लॉगिंग

21 टिप्‍पणियां:

Arvind Mishra ने कहा…

वाह आनंद आ गया। प्रयाण गीतिका।

kishor srivastava ने कहा…

बेहतरीन

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बढ़िया पंक्तियाँ

Unknown ने कहा…

बहुत बढ़िया!! अति उत्तम!!

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

नायाब और लाजवाब रचना.

#हिंदी_ब्लागिँग में नया जोश भरने के लिये आपका सादर आभार
रामराम
०३१

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बस इसी विश्वास की ज़रूरत है .... आमीन

संगीता पुरी ने कहा…

अन्तर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें ..... हिन्दी ब्लॉग दिवस का हैशटैग है #हिन्दी_ब्लॉगिंग .... पोस्ट लिखें या टिपण्णी , टैग अवश्य करें ......

Ravi Sharma ने कहा…

लेखन भी सुंदर और गायन अति सुंदर ।
सोने की चिड़िया था भारत और रहें
बस जन मानस की मानसिकता बदलें,
देश के प्रति प्रेम,त्याग की भावना रहें ।

Ravi Sharma ने कहा…

अति सुंदर रचना ।

रश्मि प्रभा... ने कहा…

बने सोने की चिड़िया फिर हमारा देश - आमीन

Harivansh sharma ने कहा…

विश्वाश भरी हर एक पंक्ति।
अति सुंदर प्रस्तुति ।

Alpana Verma ने कहा…

Waah!saalon baad blog pr aapki kavita padhi..2 saalon ka antraal hawaa ho gya...blog jagat mei raunak aa gayi...bahut abhaar aapke message se hi mujhe is blog diwas ke baare mei gyan hua...kavita mei jo umeeden ki hain ,aasha hai ..sab poori hongi...Sadar.

संजय भास्‍कर ने कहा…

बढ़िया पंक्तियाँ.... बहुत खूब राजेंदर जी
आज सुबह से ही बहुत सारे ब्लॉग पढ़े और यही पाया की ब्लॉगिंग का जूनून लौट आया है बहुत बहुत आभार
ब्लॉग जगत जिंदाबाद।

Udan Tashtari ने कहा…

बेहतरीन.....अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है. हम आपका अभिनन्दन करते हैं. हिन्दी ब्लॉग जगत आबाद रहे. अनंत शुभकामनायें. नियमित लिखें. साधुवाद.. आज पोस्ट लिख टैग करे ब्लॉग को आबाद करने के लिए
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

Khushdeep Sehgal ने कहा…

जय हिंद...जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग...

सदा ने कहा…

उठाया जो क़दम जब भी, हुआ वो मील का पत्थर
जगी है आस... सपने हिंद के साकार कर देंगे
स्वप्न साकार हो यही शुभकामनायें .....सादर

नीरज गोस्वामी ने कहा…

भाजी सोचा तो यही था पर हुआ क्या? खैर राजनीति से अपनी. दोस्ती नहीं है पर आपकी रचनाओं से है जिसे पढ़ कर आनंद आता है -जय हो

Satish Saxena ने कहा…

आपके शब्द प्रभावशाली हैं , लिखते रहें

जाने कितने ही बार हमें, मौके पर शब्द नहीं मिलते !
बरसों के बाद मिले यारो,इतने निशब्द,नहीं मिलते ! -सतीश सक्सेना
#हिन्दी_ब्लॉगिंग

Jyoti Dehliwal ने कहा…

बहुत बढ़िया रचना।

ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…

वाह राजेन्द्र भाई, बहुत बढ़िया |
कमाल की लेखनी है आपकी |

lata ने कहा…

वाहहहहहह वाहहहहह, क्या बात है