फल-फूलता , खिलता रहे यह बाग़ मेरे प्यार का !
संबंध हो हममें समर्पण-स्नेह का , आभार का !!
समृद्धि संग सम्मान सुख सब ही मिले संसार का !
परमात्मा ! नित ध्यान रखना इस कुटुंब-परिवार का !!
-राजेन्द्र स्वर्णकार
©copyright by : Rajendra Swarnkar
परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा और माता-पिता के आशीर्वाद से
कुछ दिन पहले मेरे दोनों छोटे बेटों
वैभव संग निकिता और विवेक संग हर्षिता
की सगाई तय हुई है । मेरी बड़ी पुत्रवधू रेशम की तरह मेरी ये दोनों बेटियां भी यथोचित समय पर मेरे परिवार का अंग बन जाएंगी ।
मेरे पूरे परिवार को आप सबकी शुभकामनाएं और आशीष मिले
साभार सद्भावनाएं !
49 टिप्पणियां:
अनंत शुभकामनाएँ.......................
बागवान ह्रदय से सींचें तो बगिया लहलहाती ही है.....
अच्छा लगता है हँसते खेलते परिवार देख कर...
ईश्वर सदा कृपा बनाये रखें...
सादर
अनु
आपको और परिवार को मंगलकामनाएं और आपको बधाई... दो दो खुशियाँ एक साथ घर आएँगी ... पुनः हार्दिक शुभकामनाएं
आपको मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं |
आशा
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनायें
आपका चमन हरा-भरा रहे, सदा खुशियों का इसमें निवास रहे.
माताजी, आपको व् भाभी को प्रणाम, बच्चों को दुआएं.
-मलेका एवं मंसूर अली हाश्मी, रतलाम.
आपको और आपके परिवार को ढेरों बधाई और शुभकामनाएँ...ईश्वर की अनुकम्पा से सभी यूँ ही हँसते मुस्कुराते रहें!!!
शुभकामनायें ..
kalamdaan
भोत संस्कारी कुणबो है थारो भाई सा !
राम जी सदा ई कृपा बणाई राखैं!
-सुशीला शिवराण
आपको और आपके परिवार को ढेरों बधाई और शुभकामनाएँ...
MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...:गजल...
अकूत बधाइयॉं। ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाऍं पूरी करें और समाज आपके परिवार से प्रेरणा ले।
नवदम्पति को स्नेहाशीष ,सभी को बधाई !
अनंत खुशियों के ध्वजवाहक बनें राजहंसों के जोड़े ...ढेर सारी बधाईयाँ आपको व समस्त कुटुंब को ....
वाह ..
भरा पूरा परिवार ..
पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
वागा होय विवेक की, हो माँ का आशीष ।
गति गौरवमय सर्वदा, वैभव सह अवनीश ।।
रेशम निकिता हर्षिता, अलंकार से साज ।
दिव्यांशी सा दिव्य यह, राजा रानी राज ।।
वाह भाई ! आप तो दादा निकले ! :)
समस्त परिवार को ढेरों बधाइयाँ ।
आप की छत्र छाया में यह परिवार यूँ ही फलता फूलता रहेगा , अच्छे संस्कारों के साथ ।
अनंत शुभकामनायें राजेन्द्र जी ।
हार्दिक शुभकामनायें !
यह बहुत शुभ समाचार दिया. दोनों नव दम्पतियों को ढेर सारा आशीर्वाद. ईश्वर आपके परिवार पर कृपादृष्टि बनाये रखें.
शुभकामनाएं व आशीष।
शुभकामनाऎं !!
मंगलमय हों नव-शुभागमन ,नित-प्रति वासंती सुख सुषमा ,
जीवन-वन पुष्पित ,फलपूरित नंदन-वन सा महके अँगना !
बाब विश्वनाथ की कृपा आपके परिवार पर सदा बनी रहे।
इस शुभ समाचार के लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ...। ईश्वर की अनुकम्पा आप सब पर सदैव यूँ ही बनी रहे ।
स्वर्ण सा दिखे
कमल जैसा खिले
खिलता जाए
सदा आबाद रहे
ये संसार आपका|
बधाई सहित अनंत शुभकामनाएं ...
आपको और आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं .....और दोनों वधुओंको को ढेर सारा स्नेहाशीष !!!!!
hardik shubhkamnayen.......
sukhee rahe ye sundar parivaar...hardik shubhkamnaye.....
दिल की काली यूं ही सदा खिलती रहे....
बगिया तुम्हारी महकती रहे.....!!
ढेरों बधाइयाँ....!
बहुत ख़ूब!!
बधाइयाँ !!!
बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ.
आपके परिवार का फोटो देख बहुत अच्छा लगा.
बहुत प्यारी बगिया... और बढ़िया के फूलों का सुन्दर ढंग से चित्रण ..
सच हँसते खेलते घर को देख मन को बहुत अच्छा लगता है ..
यूँ ही यह बगिया लहलहाती रही यही शुभकामनायें हैं..
सादर
ढेरों शुभकामनाएं .. भगवान् अपनी कृपा आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनाये रखे ... :)
फलता रहे ये परिवार प्रभु की दुआओं के तले हमारी हार्दिक शुभकामनाएं आप सब के लिए ,बहुत प्यारा परिवार बहुत सुन्दर तस्वीर
आशाओं के दीप जलायें
एक नया संसार बसायें
यौवन सरिता के प्रवाह में
तैरें, पर न बहें.
रहें वे जोड़े सुखी रहें.
aapke pure parivaar se milkar atyant khushi hui.
aapka parivaar hara bhara rahe
bhagvaan ki krupa hamesha bani rahe.
अभी-अभी ब्लॉग देखा...
वाह, क्या बात है!! ये तो बहुत अच्छी खबर है!!!
आप सभी को हार्दिक बधाई और अनेकों मंगल कामनाएं!
नव-विवाहित युगलों को हमारी ओर से सुखद एवं समृद्धिशाली दांपत्य जीवन के लिए अग्रिम रूप से शुभकामनाएं दीजिएगा!!
सादर/सप्रेम
सारिका मुकेश
#
आदरणीया सारिका मुकेश जी
बधाई और मंगलकामनाएं स्वीकार हैं …
लेकिन… दोनों छोटे बेटों की सगाई की है अभी
विवाह कुछ माह बाद होना है…
आभार !
# स्नेहिल अनु जी
आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए बहुत अर्थ रखती हैं …
आभारी हूं ।
# आदरणीया डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति जी
आपका हृदय से आभार ! स्नेह-सद्भाव बनाए रहें …
सादर …
# आदरणीया आशा अम्माजी
प्रणाम !
आपका आशीर्वाद बना रहे…
# प्रियवर प्रवीण जी
आपकी स्नेहशीलता के लिए ॠणी हूं…
शुभकामनाओं के लिए आभार !
# आदरणीय चचाजान मंसूर अली हाश्मी साहब
मेरी मां की ओर से आपको आशीर्वाद …और मुझ सहित आपकी बहू और पूरे परिवार की ओर से
आप को और आदरणीया मलेका चाचीजान को सादर प्रणाम !
आभारी हूं आपकी शुभकामनाओं के लिए …
# ऋता शेखर मधु जी
आपकी शुभकामनाएं पा’कर हम सब धन्य हुए …
सद्भाव और नेह-नाता बना रहे …
साभार …
# रितु जी
कृतज्ञ हैं आपकी शुभकामनाओं के लिए …
# बाईसा सुशीला शिवराण जी
घणैमान रामराम !
आपरी मंगळकामनावां खातर मोकळो आभार !
# आदरणीय धीरेन्द्र जी
बहुत बहुत शुक्रिया बधाई और शुभकामनाओं के लिए …
सादर…
# श्रद्धेय विष्णु बैरागी जी
सादर प्रणाम !
आपके आशीर्वचन और बधाइयों के लिए कृतज्ञ हूं …
सर पर हाथ बना रहे …
सादर …
# आदरणीय अरविंद मिश्र जी
सादर आभार !
सुना है,
जिसे बनारस के पडितों का आशीर्वाद मिल जाता है , उसके वारे-न्यारे हो जाते हैं…
:)
आभार सहित … सादर !
# आदरणीय उदयवीर सिंह जी
मेरे पूरे परिवार की ओर से आभार और धन्यवाद !
नमन !
# आदरणीया संगीता पुरी जी
सादर प्रणाम !
मेरा परिवार आपके प्रति कृतज्ञ है…
# आदरणीय रविकर जी
प्रणाम !
आपके काव्यमय आशीर्वचन ने हमारी पारिवारिक ख़ुशियों को द्विगुणित कर दिया …
मेरा परिवार धन्य हो गया …
मेरी माताजी की ओर से आपको आशीर्वाद !
…और बाकी परिवारजनों सहित मेरी ओर से सादर प्रणाम !
…और, सबकी ओर से आपको बहुत बहुत धन्यवाद !
शुभकामनाओं सहित…
# आदरणीय बड़े भाईजी डॉ टी एस दराल जी
हाऽऽ…हाऽऽ… !
दादा बने तो ढाई वर्ष हो गए … आपके छोटे भाई को :)
आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं …
सादर…
# आदरणीय कैलाश जी भाईसाहब
हार्दिक धन्यवाद …
# आदरणीया रचना दीक्षित जी
प्रणाम !
आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं से कृतार्थ हुआ …
सादर …
# माननीय मनोज कुमार जी
बहुत बहुत आभार !
# आदरणीय सुशील कुमार जोशी जी
शुक्रिया !
शायद आप दूसरी बार मेरे ब्लॉग पर आए हैं …
स्वागत ! आते रहें …
# आदरणीया बड़ीअम्मा प्रतिभा सक्सेना जी
नमन आपकी श्रेष्ठ काव्यबद्ध आशीर्वचनावली हेतु…
कृपा-स्नेह-आशीष बनाए रहें …
# प्रिय देवेन्द्र पाण्डेय जी
बाबा विश्वनाथ की जय !
आभार आपका…
# आदरणीया प्रियंका जी (कही अनकही)
हृदय से आभारी हैं हम सब …
स्मृतियों में स्थान देते रहें…
सादर आभार !
# आदरणीय रवि रंजन जी
कदाचित आपने पहली बार मेरे ब्लॉग पर पदार्पण किया है…
स्वागत और आभार !
सुंदर शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद !
आगे भी प्रतीक्षा रहेगी …
# आदरणीया सदा जी
हृदय से नमन और आभार !
# आदरणीया सरस जी
मेरा पूरा परिवार कृतज्ञ है…
आपकी शुभकामनाएं और स्नेहाशीष हमारा ख़ज़ाना है…
सदैव स्नेह-सौहार्द-संबंध बना रहे …
आपको भी मंगलकामनाएं !
# आदरणीय रविकर फैजाबादी जी
आभार ‘चर्चामंच’ में इस प्रविष्टि को सम्मिलित करने के लिए …
# आदरणीया मृदुला प्रधान जी
शुक्रिया … आभार !
# बड़े भैया गिरीश पंकज जी
आपका आशीर्वाद तो साक्षात् भी मिल चुका है बच्चों को…
मेरा पूरा परिवार आपको याद करता रहता है …
आभार और शीघ्र पुनः मिलने की अभिलाषा के साथ …
सादर…
# आदरणीया पूनम जी
आपकी शुभकामनाओं के अंतर्भाव महसूस हो रहे हैं …
ॠणी हूं…
सादर आभार स्वीकार करें !
# भाई डॉ.अनवर जमाल जी
उपकृत हुआ …
शुक्रिया !
# आदरणीय राकेश कुमार जी
सादर प्रणाम !
स्नेह और आशीर्वाद से धन्य करते रहें अनवरत …
आभार !
# परम आदरणीया कविता रावत जी
आपके निर्मल-निश्छल हृदय से निकले पावन आशीर्वचनों की ऊर्जा से
मेरा परिवार धन्य हो गया…
कृपा-स्नेह सदैव बनाए रहें …
सादर !
# क्षितिजा जी
:)
भगवान की कृपा के साथ
आपके सुंदर हृदय से निसृत
आपकी सुंदर भावनाओं-शुभकामनाओं की दौलत पा’कर कृतार्थ हूं …
नेह-नाता अक्षुण्ण रहे…
सादर …
# आदरणीया मम्मा राजेश कुमारी जी
प्रणाम !
अपने स्नेह और आशीर्वाद की वर्षा में आगे भी भिगोती रहें …
शुभकामनाओं सहित सादर …
# प्रियवर बंधु प्रतुल जी
सुंदर शिष्ट शालीन काव्यमय आशीर्वाद से मेरे बच्चे धन्य हुए …
आपका अपनत्व और स्नेह मेरा अक्षयकोष है…
निभाते रहें प्रिय भाई !
मंगलकामनाओं सहित …
# आदरणीया शीतल जी
सादर सस्नेह नमन !
आपकी सच्चे मन से निकली शुभकामनाओं के एक एक शब्द के लिए ॠणी हूं …
हमेशा यह पावन नाता बना रहे …
ईश्वर से आपके लिए बहुत बहुत शुभ कामनाएं हैं …
आदर सहित आभार !
भई बहुत खुशी की खबर दी है आपने। दिल बाग बाग हो गया। बच्चोँ की जीवन बगिया में खुशीयों की बहारोँ का आना माता पिता के लिए कुदरत का सब से बेशकीमत तोहफा होता है। कुदरत का तोहफा आपको मुबारक हो। परमपिता परमेश्वर आप व आपके परिवार को सदा खुशहाल रखे।
भई बहुत खुशी की खबर दी है आपने। दिल बाग बाग हो गया। बच्चोँ की जीवन बगिया में खुशीयों की बहारोँ का आना माता पिता के लिए कुदरत का सब से बेशकीमत तोहफा होता है। कुदरत का तोहफा आपको मुबारक हो। परमपिता परमेश्वर आप व आपके परिवार को सदा खुशहाल रखे।
भई बहुत खुशी की खबर दी है आपने। दिल बाग बाग हो गया। बच्चोँ की जीवन बगिया में खुशीयों की बहारोँ का आना माता पिता के लिए कुदरत का सब से बेशकीमत तोहफा होता है। कुदरत का तोहफा आपको मुबारक हो। परमपिता परमेश्वर आप व आपके परिवार को सदा खुशहाल रखे।
जब तक मानस के दोहों से जुड़ी राहें चौपाइयां
तब तक दोनों जोड़ों की अलग ना हों परछाईयां ...................बहुत बहुत शुभकामनायें !
भई बहुत खुशी की खबर दी है आपने। दिल बाग बाग हो गया। बच्चोँ की जीवन बगिया में खुशीयों की बहारोँ का आना माता पिता के लिए कुदरत का सब से बेशकीमत तोहफा होता है। कुदरत का तोहफा आपको मुबारक हो। परमपिता परमेश्वर आप व आपके परिवार को सदा खुशहाल रखे।
आपको बहुत बहुत बधाईयाँ
दिली मुबारकबाद कबूल कीजिए
अभी दो दिन पहले ही आपके साले साहब और मेरे जिगरी दोस्त विजय से आप के विषय में बात हुई थी। उसने आपकी काफी प्रशंसा की थी। प्रभु आप को और आपके परिवार को सदा सुखी रखे।
बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाएं...
एक टिप्पणी भेजें